होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

लेह और म्यांमार में भूकंप से हिली धरती, जानें रिक्टर स्केल पर क्या रही तीव्रता

लेह और म्यांमार में भूकंप से हिली धरती, जानें रिक्टर स्केल पर क्या रही तीव्रता

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (Ladakh) के लेह (Leh) में भूकंप (earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। हालांकि, भूकंप से किसी नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है। इसके अलावा, देर रात म्यांमार और गुवाहाटी (Myanmar and Guwahati) में भी भूकंप के झटका महसूस किए गए हैं। म्यांमार (Myanmar) के मोनीवा इलाके में आये भूकंप की तीव्रता 5.5 आंकी गई। यहां भूकंप देर रात 11:58 बजे आया। खबर लिखे जाने तक नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

क्यों आता है भूकंप?

आपको बता दें कि पृथ्वी के अंदर कई प्लेट्स हैं जो लगातार घूम रही हैं। जब ये प्लेट्स बार-बार टकराती है तो इनके कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है। डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है। जब यह प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है।

इसलिए टकराती हैं प्लेंटे

दरअसल पृथ्वी के अंदर ये प्लेंटे बेहद धीरे-धीरे घूमती रहती हैं। इस प्रकार ये हर साल चार से पांच मिमी अपने स्थान से खिसक जाती हैं। कोई प्लेट दूसरी प्लेट के करीब जाती है तो कोई दूर हो जाती है। ऐसे में कभी-कभी ये प्लेटें एक दूसरे से टकरा जाती हैं।


संबंधित समाचार