होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

वाहन चालकों की बढ़ी मुश्किलें: टोल प्लाजा पार करते ही मोबाइल पर आ रहा ई-चालान

वाहन चालकों की बढ़ी मुश्किलें: टोल प्लाजा पार करते ही मोबाइल पर आ रहा ई-चालान

महेंद्र विश्वकर्मा// जगदलपुर। अब वाहन के दस्तावेजों में जरा-सी भी कमी होने पर टोल प्लाजा पार करते ही ई-चालान कट रहा है। इंश्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC), रजिस्ट्रेशन, फिटनेस या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी दस्तावेज वैध नहीं होने पर हाईटेक ऑटोमेटेड सिस्टम स्वतः चालान जारी कर रहा है। यह सिस्टम फास्टैग स्कैन करते ही वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से जुड़े सभी दस्तावेजों की डिजिटल जांच कर लेता है।

टोल प्लाजा पर लगाया गया ई-डिटेक्शन सिस्टम

जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने वाहनों के बीमा, पीयूसी और फिटनेस की अवधि की जांच के लिए टोल प्लाजा पर ई-डिटेक्शन सिस्टम लगाने की शुरुआत की है। पहले चरण में यह व्यवस्था नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर लागू की गई है, जबकि अब इसे स्टेट हाईवे के टोल प्लाजा तक विस्तारित किया जा रहा है। यह पूरा सिस्टम सीधे परिवहन विभाग के सर्वर से जुड़ा हुआ है।

बिना रोके कटेगा चालान, मोबाइल पर आएगा मैसेज

नई व्यवस्था के तहत अब राजमार्ग पर वाहनों को रोककर जांच नहीं की जाएगी। यदि वाहन का बीमा समाप्त है, पीयूसी नहीं है या फिटनेस फेल है, तो टोल प्लाजा से गुजरते ही अपने आप ई-चालान कट जाएगा और उसकी सूचना वाहन मालिक के मोबाइल पर मैसेज के जरिए भेज दी जाएगी। इसकी पुष्टि परिवहन विभाग रायपुर के सहायक आयुक्त सीएल देवांगन ने की है।

ग्रामीण इलाकों में भी लगाए गए कैमरे

परिवहन विभाग मुख्यालय के निर्देश पर बस्तर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगभग आधा दर्जन कैमरे लगाए गए हैं, जिन्हें परिवहन विभाग के सर्वर से जोड़ा गया है। ये कैमरे ग्रामीण सड़कों से गुजरने वाले वाहनों की निगरानी कर रहे हैं। उड़नदस्ता प्रभारी निरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि बोरपदर, राजनगर, छेपड़ागुड़ा और बकावंड क्षेत्रों में कैमरे लगाए गए हैं।

कागजात वैध, फिर भी कट रहा ई-चालान

इस बीच बस्तर क्षेत्र के टोल प्लाजा से गलत ई-चालान कटने की शिकायतें भी सामने आई हैं। वाहन मालिकों का कहना है कि उनके सभी दस्तावेज—बीमा, प्रदूषण और फिटनेस—पूरी तरह वैध होने के बावजूद मोबाइल पर ई-चालान का मैसेज मिल रहा है। अब तक करीब 10 वाहन मालिकों ने जगदलपुर आरटीओ कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज कराई है, जिससे वाहन चालकों में नाराजगी है। संयुक्त कलेक्टर एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डीसी बंजारे ने बताया कि वाहन मालिकों से प्राप्त सभी शिकायतों को परिवहन विभाग के मुख्यालय भेज दिया गया है। 


संबंधित समाचार