Jitu Patwari : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रस्तावित इंदौर दौरे से ठीक पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। भाजपा नेता श्याम साहू ने पटवारी पर जन्मतिथि में हेरफेर करने का गंभीर आरोप लगाया है और इसे लेकर दस्तावेजी सबूत भी सार्वजनिक किए हैं।
दस्तावेजों में अलग-अलग जन्मतिथि
श्याम साहू ने मीडिया के सामने जीतू पटवारी की कक्षा 10वीं की अंकसूची प्रस्तुत की, जिसमें उनकी जन्मतिथि 25 जनवरी 1973 दर्ज बताई गई है। वहीं, विधानसभा सदस्य रहते हुए दिए गए आधिकारिक दस्तावेजों में पटवारी की जन्मतिथि 19 नवंबर 1974 अंकित होने का दावा किया गया है। भाजपा नेता के मुताबिक, दोनों दस्तावेजों में करीब 22 महीने का अंतर सामने आ रहा है, जो गंभीर सवाल खड़े करता है।
विधानसभा अध्यक्ष और डीजीपी से की शिकायत
मामले को लेकर भाजपा नेता श्याम साहू ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर और मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना को लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।
प्रदेश की राजनीति में हड़कंप
राहुल गांधी के इंदौर दौरे से पहले सामने आए मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति का माहौल गरमा हो गया है। हालांकि मामले को लेकर कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन भाजपा इसे बड़ा मुद्दा बनाकर उठाने की तैयारी में दिख रही है।