राहुल यादव, उज्जैन : धार्मिक नगरी उज्जैन से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पंवासा थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग युवक को लड़की भगाने की शंका के चलते बेरहमी से पीटा गया। आरोपियों ने पहले युवक को गंजा किया, फिर निर्वस्त्र कर रस्सी से बांधा और पूरे इलाके में जुलूस निकाल दिया। इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुरानी रंजिश में दरिंदगी
पीड़ित नाबालिग ने अपने दोस्त विशाल चौहान के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पीडित के अनुसार वह मजदूरी करता है और उसी क्षेत्र में रहता है। करीब तीन-चार महीने पहले वह और भोला बैरागी की बेटी घर से चले गए थे, जिसके बाद से भोला बैरागी और उसका परिवार उससे रंजिश रखता था।
किया नग्न, सरेआम अपमान
पीड़ित के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे जब वह अपने घर पर था, तभी शंकरपुर भोलागी, रुद्राक्ष बैरागी, राज और सीमा बाई वहां पहुंचे और पुरानी बात को लेकर विवाद करने लगे। गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट की, उसके कपड़े उतार दिए और रस्सी से बांधकर सड़क पर घुमाया। घटना के दौरान आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे, किसी ने भी युवक को बचाने की हिम्मत नहीं की।
मामला दर्ज, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पंवासा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।