Delhi Murder Case: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जिसने पूरी राजधानी को हिला कर रख दिया. आरोपी साहिल ने चाकू और पत्थर से लड़की को कई वार किया था. रोहिणी कोर्ट ने उसके खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान ली है और उसे हत्या के अलावा पॉक्सो की धारा भी जोड़ी गई है.
साहिल और मृतका लड़की दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे और 27 मई को उनके बीच एक झगड़ा हुआ था, जिसके बाद साहिल ने उसके साथ बदला लेने का ठान लिया था. 28 मई को जब लड़की कम्युनिटी टॉयलेट की ओर जा रही थी, तो साहिल ने उसे चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी.
पुलिस ने इस मामले में चाकू, कपड़े और जूते बरामद किए हैं, साथ ही सीसीटीवी फुटेज, वॉयस सैंपल और बायोलॉजिकल एविडेंस भी इकट्ठे किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के शरीर पर 34 निशान मिले थे.
इस हादसे की सुनवाई की अगली तारिक 20 जुलाई को रखी गई है, जहां आरोप तय करने के लिए सुनवाई होगी.
Read More:वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से पर अभी तक नहीं मिल पाई पाकिस्तानी सरकार को खेलने की इजाजत