होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

गुवाहाटी टेस्ट मैचा का तीसरा दिन: भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच जारी, देखिए स्कोर...

गुवाहाटी टेस्ट मैचा का तीसरा दिन: भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच जारी, देखिए स्कोर...

Day 3 of the Guwahati Test: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आज दूसरे टेस्ट में खेले जा रहे हैं. इस भारत पर साउथ अफ्रीका ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। पहली पारी में मेहमान टीम ने 489 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है। इसके जवाब में दूसरे दिन भारत ने स्टंप्स तक 9/0 बनाए और अभी भी 480 रन पीछे है। वहीं आज मैच का तीसरा दिन है इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों पर पूरी उम्मीद की रहेगी कि वे क्रीज पर लंबे समय तक टिककर टीम को वापस लाएं। बता दें कि क्रीज पर ओपनिंग जोड़ी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने  65 रन की साझेदारी की और 22 रन बनाकर केएल राहुल आउट हुए।

भारतीय बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी:

वहीं अपना अर्धशतक पहली पारी में 85 गेंदों पर यशस्वी जायसवाल 58 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। और साई सुदर्शन 15 रन पर आउट हो गए । नंबर 4 पर बैटिंग करने आए ध्रुव जुरेल डक पर आउट हो कर पवेलियन  लौट गए। भारत को इस मैच में फॉलोऑन से बचने के लिए 290 रन की जरूरत है और भारतीय बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी है। पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों को पहले 489 रन बनाने होंगे और फिर कोशिश करनी होगी कि टीम को अच्छी लीड भी मिल जाए जो आसान तो कतई नहीं दिखता है। हालांकि भारतीय बल्लेबाजों के पास क्षमता है और सबको अच्छी पारी खेलनी ही होगी।

साउथ अफ्रीका के टेलेंडर्स ने पलटा मैच:

SA ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन 246/6 पर एक समय भारत पूरी तरह मैच में लौटता दिख रहा था। लेकिन इसके बाद टेलेंडर्स ने कमाल कर दिया- इस बीच  महत्वपूर्ण साझेदारियां जानसेन – 93 (91 गेंद) , मुथुसामी – 109 (206 गेंद) और दोनों ने मिलकर 97 रन की साझेदारी की। इससे पहले मुथुसामी–वेरेन ने 88 रन जोड़े और इन साझेदारियों ने भारत के लिए दिन को मुश्किल बना दिया।

भारत की गेंदबाज़ी:

वहीं भारत की गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह – 2, मोहम्मद सिराज – 2 कुलदीप यादव – 4 और रवींद्र जडेजा – 2 विकेट लिए हैं.
 
मैच का समीकरण:

जानकारी के मुताबिक भारत अभी 480 रन पीछे हैं, SA: 489 रन, भारत: 9/0 ,सीरीज में SA पहले ही 1-0 आगे इस तरह भारत की कोशिश इस टेस्ट को जीतकर सीरीज 1-1  करना है. 

गुवाहाटी की पिच को बताया “सपाट सड़क” : 

गुवाहाटी टेस्ट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव रहे. जिसने पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की 4 विकेट लिए हैं। मैच के बाद कुलदीप ने गुवाहाटी की पिच को “सपाट सड़क” बताया और कहा कि यह  कोलकाता की पिच से बिल्कुल अलग है। बल्लेबाजों को यहां ज्यादा मदद मिल रही है, गेंदबाजों (चाहे स्पिनर हों या तेज) के लिए कोई खास सहायता नहीं है। उन्होंने कहा, “यही टेस्ट क्रिकेट की चुनौती है। जब विकेट बल्लेबाजी के लिए इतनी अच्छी हो तो आपको अलग तरीके से वापसी करनी पड़ती है।  बस संयम और संतुलन के साथ खेलना है, हमें कोई शिकायत नहीं है ।”

india vs south africa: प्लेइंग-XI

भारत:  केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर,  ध्रुव जुरेल,  जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, नीतीश रेड्डी,  मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका: रायन रिकेल्टन,  ऐडन मार्करम, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, टोनी डी जॉर्जी, काइल वेरिने (विकेटकीपर),  केशव महाराज,  सेनुरन मुथुसामी, मार्को यानसन,साइमन हार्मर ।


संबंधित समाचार