होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

dangerous storm in California : अमेरिका के कैलिफोर्निया में आया खतरनाक तूफान, राष्ट्रपति बाइडेन ने की इमरजेंसी घोषित

dangerous storm in California : अमेरिका के कैलिफोर्निया में आया खतरनाक तूफान, राष्ट्रपति बाइडेन ने की इमरजेंसी घोषित

dangerous storm in California : अमेरिका के कैलिफोर्निया में एटमोस्फियरिक रिवर के चलते खतरनाक तूफान आया हुआ है। जिसमे अभी तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है।

READ MORE : भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में करेंगे मेगा रोड शो

रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने वहां इमरजेंसी घोषित कर दी है। अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक, सोमवार को भी तेज बारिश की आशंका जताई गई है। इससे कैलिफोर्निया की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ेगी। इस भयावह तूफान के पीछे एटमोस्फियरिक रिवर को जिम्मेदार बताया जा रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, पिछले दो हफ्तों में 8 एटमोस्फियरिक रिवर से कैलिफोर्निया का सामना हो चुका है।

READ MORE : सात समंदर पार मै तेरे पीछे- पीछे आ गयी.... फ़िल्मी तरीके से सात समंदर पार करके दुल्हन आई दुल्हे से ब्याह रचाने

सेंटर फॉर वेस्टर्न वेदर एंड वॉटर एक्सट्रीम के मुताबिक, कैलिफोर्निया में जितनी एटमोस्फियरिक रिवर पूरे साल में बनती हैं वो कुछ हफ्तों में ही बन गई। ये कहीं बारिश के रूप में बरस रही हैं तो कहीं बर्फीला तूफान ला रही हैं। अभी दो और एटमोस्फियरिक रिवर के कैलिफोर्निया में आने की आशंकाएं जाहिर की जा रही हैं।

latest news video यहाँ देखें: 

 


संबंधित समाचार