होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

CRMC भुगतान 12 महीने से लंबित: स्वास्थ्यकर्मियों का 15 दिसंबर से OPD बंद करने का अल्टीमेटम

CRMC भुगतान 12 महीने से लंबित: स्वास्थ्यकर्मियों का 15 दिसंबर से OPD बंद करने का अल्टीमेटम

बस्तर संभाग में CRMC (नक्सल क्षेत्र प्रोत्साहन राशि) के 12 महीने से लंबित भुगतान को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कांकेर, कोंडागांव और बस्तर (जगदलपुर) के डॉक्टरों, स्टाफ नर्सों, RMA, ANM सहित पूरे चिकित्सा स्टाफ ने आंदोलन को और उग्र करने का निर्णय लिया है। 12 दिसंबर, शुक्रवार को प्रतिनिधिमंडल ने CMHO, कलेक्टर और SP को ज्ञापन सौंपकर साफ कर दिया कि यदि भुगतान नहीं हुआ तो 15 दिसंबर से सभी OPD सेवाएँ बंद कर दी जाएँगी।

एक साल से राशि अटकी, आश्वासन बेअसर

स्वास्थ्यकर्मियों के अनुसार, लगातार 12 महीने से प्रोत्साहन राशि न मिलने से उनका मनोबल टूट चुका है। कई दौर की बातचीत और वादों के बावजूद शासन की ओर से अब तक कोई अंतिम आदेश जारी नहीं हुआ। फिलहाल सभी जिलों में संध्या OPD का बहिष्कार जारी है, जबकि 15 दिसंबर से सुबह और शाम दोनों समय OPD पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

बस्तर के सभी सरकारी अस्पतालों में असर

आंदोलन का प्रभाव बस्तर संभाग के हर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर पड़ेगा, जिनमें शामिल हैं— जिला अस्पताल, CHC, PHC, उप-स्वास्थ्य केंद्र इन सभी जगहों पर सामान्य OPD सेवाएँ बंद रहेंगी।

इमरजेंसी सेवा पहले की तरह चालू

स्वास्थ्यकर्मियों ने स्पष्ट किया कि जनहित को देखते हुए इमरजेंसी, प्रसूति और जीवनरक्षक सेवाएँ बंद नहीं की जाएँगी। उनका कहना है कि शासन को संकट की गंभीरता दिखाने के लिए OPD बंद करना जरूरी कदम है।

केंद्र से पैसा आ चुका, फिर भी भुगतान अटका?

चिकित्सा कर्मचारियों का आरोप है कि केंद्र सरकार द्वारा CRMC की राशि राज्य को जारी की जा चुकी है, लेकिन राज्य सरकार अब तक भुगतान आदेश जारी नहीं कर रही। यह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात कर्मियों के साथ अन्याय है।

12–13 दिसंबर तक इंतजार, फिर पूरी हड़ताल

स्वास्थ्यकर्मियों ने दो दिन की और मोहलत देते हुए कहा है कि 12 और 13 दिसंबर तक यदि भुगतान जारी नहीं होता, तो 15 दिसंबर से बस्तर संभाग की सभी नियमित मेडिकल सेवाएँ ठप कर दी जाएँगी।


संबंधित समाचार