होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

HPRCA ने जारी किया सहायक स्टाफ नर्स भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन, महिला उम्मीदवारों के लिए बड़ा मौका

HPRCA ने जारी किया सहायक स्टाफ नर्स भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन, महिला उम्मीदवारों के लिए बड़ा मौका

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने सहायक स्टाफ नर्स भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहीं हिमाचल की महिला अभ्यर्थियों के लिए यह एक बड़ा अवसर है। उम्मीदवार 12 दिसंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी।

पात्रता और आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

SC, ST, OBC और WFF श्रेणी की महिलाओं को हिमाचल सरकार के नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Sc नर्सिंग (50% अंक) या GNM (Grade-A नर्सिंग डिप्लोमा) में 50% अंक अनिवार्य।

उम्मीदवार का HPNRC, शिमला में पंजीकरण होना जरूरी।

केवल हिमाचल प्रदेश की वास्तविक महिला निवासी इस भर्ती के लिए पात्र।

किसी भी प्रकार का अनुभव आवश्यक नहीं है।

आवेदन शुल्क

सभी श्रेणियों के लिए कुल शुल्क: ₹800 (₹100 आवेदन शुल्क + ₹700 प्रोसेसिंग शुल्क)

भुगतान केवल ऑनलाइन—डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से।

कैसे करें आवेदन?

सहायक स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो
12 दिसंबर 2025 सुबह 10 बजे से 16 जनवरी 2026 रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी।

आवेदन प्रक्रिया:

HPRCA पोर्टल पर वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करें।

इसके बाद ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन (ORA) फॉर्म भरें।

सभी आवश्यक दस्तावेज़ निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें।

ध्यान दें—ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।


संबंधित समाचार