होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

झारखंड में 3451 स्पेशल टीचर भर्ती का ऐलान, JSSC ने आवेदन तिथि जारी की

झारखंड में 3451 स्पेशल टीचर भर्ती का ऐलान, JSSC ने आवेदन तिथि जारी की

सरकारी शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए झारखंड की ओर से एक बड़ी राहतभरी खबर आई है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने स्पेशल टीचर के 3451 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। आयोग इस भर्ती का नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर चुका था और अब 12 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। उम्मीदवार https://jssc.jharkhand.gov.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

कुल पद – 3451

इस भर्ती के तहत दो श्रेणियों के विशेष शिक्षकों का चयन किया जाएगा—

इंटर प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य (कक्षा 1–5)

कुल पद: 2399

योग्यता:

10+2 में कम से कम 50% अंक

स्पेशल एजुकेशन में 2 वर्षीय D.Ed या 1 वर्षीय डिप्लोमा

RCI रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

JTET पास होना जरूरी

स्नातक प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य (कक्षा 6–8)

विषयवार पद:

गणित एवं विज्ञान – 356

सामाजिक विज्ञान – 352

भाषा ज्ञान – 344

योग्यता:

संबंधित विषय में स्नातक

B.Ed (Special Education) या B.Ed + स्पेशल एजुकेशन डिप्लोमा

RCI रजिस्ट्रेशन और JTET पास अनिवार्य

आयु सीमा (1 अगस्त 2025 के आधार पर)

न्यूनतम: 21 वर्ष

अधिकतम: 40 वर्ष

आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

चयन दो चरणों में होगा—

लिखित परीक्षा

दस्तावेज सत्यापन

वेतनमान (Salary Structure)

इंटर प्रशिक्षित शिक्षक (कक्षा 1–5)

पे लेवल–04

₹25,500 – ₹81,100 प्रतिमाह

स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (कक्षा 6–8)

पे लेवल–05

₹29,200 – ₹92,300 प्रतिमाह

आवेदन कैसे करें?

आवेदन शुरू: 12 दिसंबर 2025

वेबसाइट: https://jssc.jharkhand.gov.in/ आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को संपूर्ण नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी गई है।


संबंधित समाचार