होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Corona Update: पिछले 24 घंटे में 16 हजार नए केस, 100 करोड़ डोज के रिकॉर्ड की अमेरिका ने भी की तारीफ

Corona Update: पिछले 24 घंटे में 16 हजार नए केस, 100 करोड़ डोज के रिकॉर्ड की अमेरिका ने भी की तारीफ

दुनिया में आतंक फैलाने वाले कोरोना वायरस का कहर अब भारत (India Coronavirus) में कम होता दिख रहा है। लेकिन चीन (China Lockdown) में फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) ने भारत में 100 करोड़ (100 Crore Dose) लोगों के टीकाकरण पर भारत को बधाई दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे के दौरान सिर्फ 16,326 नए मामले आए हैं। 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कारण 666 लोगों की मौत हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नए कोरोनावायरस संक्रमणों में दैनिक मामलों में 29 दिनों में सीधे 30,000 से नीचे चली गई है। और अब लगातार 118 दिनों में 50,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आए हैं।

वहीं अगर केरल की बात करें तो यहां पर बीते शुक्रवार को 9,361 नए कोविड-19 के मामले दर्ज हुए और 99 लोगों की मौत हुई। जिससे संक्रमण की संख्या 48,88,678 हो गई और मरने वालों की संख्या 27,765 हो गई। आज 9,401 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। राज्य में कुल ठीक होने वालों की संख्या 47,88,629 हो गई।

100 करोड़ का टीकाकरण होने पर भारत में अमेरिकी दूतावास की तरफ से बधाई देते हुए रिट्वीट किया। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हम भारत को कोविड-19 वैक्सीन की एक अरब खुराक लगाना एक असाधारण उपलब्धि है। उन्होंने भारत को इसको लेकर बधाई दी। मैं घर पर कोविड-19 से लड़ने में भारत की सफलताओं और हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे आगे महामारी को समाप्त करने में मदद करने के प्रयासों के लिए सराहना करता हूं।


संबंधित समाचार