होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

2000 के पार है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, फिर भी भारत के इस राज्य में हुई पहली मौत

2000 के पार है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, फिर भी भारत के इस राज्य में हुई पहली मौत

भारत में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच मिजोरम राज्य में पहली बार कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई है। बीते मार्च से भारत में लगातार कोरोना से लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन मिजोरम में आज पहली बार एक मरीज की मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिजोरम एक ऐसा राज्य है, जहां पर कोरोना महामारी की वजह से पहली बार मौत हुई है। वही पूरे राज्य में दो हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज है। यह पूरा आंकड़ा स्वास्थ्य अधिकारियों ने जारी किया है।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान मिजोरम में अब तक नए 80 मामले सामने आए हैं। जिसके चलते पूरे राज्य के अंदर 2607 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं । वहीं राज्य में अब तक एक की मौत हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि इसमें संक्रमित होने वालों में स्कूली छात्र, सेना के जवान शामिल है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में लौटने वाले लोगों से कोरोना फैला है। राज्य में अभी 374 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है। 2,233 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है। यहां मरीजों के ठीक होने की दर 85.66 फीसदी पहुँच गई है।


संबंधित समाचार