होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

कांग्रेस का OBC सम्मेलन शुरू: केंद्र को जाति जनगणना मुद्दे पर घेरने की तैयारी में, खड़गे- राहुल और भूपेश बघेल हुए शामिल...

कांग्रेस का OBC सम्मेलन शुरू: केंद्र को जाति जनगणना मुद्दे पर घेरने की तैयारी में, खड़गे- राहुल और भूपेश बघेल हुए शामिल...

दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस का बड़ा भागीदारी न्याय महा सम्मेलन आयोजित किया गया है. जहां पर देशभर के कांग्रेस OBC नेता दिल्ली में जुटें हैं. बता दें कि कांग्रेस ने OBC वर्ग को साधने के लिए बड़ी रैली बुलाई है. जहां पर राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, भूपेश बघेल, सिद्धारमैया सहित बड़े नेता मौजूद रहेंगे.  मिली जानकरी के मुताबिक जाति जनगणना मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी केंद्र को घेरने की तैयारी में है. 

जातिगत जनगणना की मांग:

सूत्रों की माने तो इस कार्यक्रम का मकसद जातिगत जनगणना की मांग और राजनीति में  OBC की भागीदारी को आगे बढ़ाना है। बता दें कि देश में OBC की भागीदारी को लेकर राहुल गांधी लगातार सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, देश के 90% आबादी वाले आदिवासी, दलित, और OBC को उनका हक नहीं मिल रहा है। ऐसे में  जातिगत जनगणना ये जानने का काफी आसान तरीका है। कि निचली जातियां, दलित और पिछड़ी जातियां किस स्थिति में हैं।

आरक्षण की 50% सीमा नहीं तोड़ना चाहती सरकार:
   
इसके साथ ही आगे कहा कि OBC मुद्दों पर कांग्रेस कमजोर पड़ी रही है, भाजपा को मौका मिला है. गुरुवार कोराहुल गांधी ने माना कि कांग्रेस पिछले 10-15 साल में ओबीसी की समस्याएं ठीक से नहीं समझ पाई, जिससे यह जगह अब बीजेपी को मिली है।तेलंगाना में आयोजित जातिगत सर्वेक्षण 2024 कार्यक्रम में राहुल ने कहा कि, 'महिलाओं, दलित और आदिवासी के मुद्दों पर पार्टी सही दिशा में थी, लेकिन हमओबीसी वर्ग की आकांक्षाएं समझने में पीछे रह गए हैं।' वहीं केंद्र पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि, आरक्षण की 50% सीमा सरकार  तोड़ना नहीं चाहती है, क्योंकि बीजेपी की विचारधारा सच्चाई सामने आने से खत्म हो जाएगी।


संबंधित समाचार