
DUBAI : पंजाब के अमृतसर में जन्मे कपिल शर्मा ने अपने शुरुआती जीवन में बहुत संघर्ष किया हैं। कपिल एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इन्होने अपनी मेहनत के बदोलत नाम पैसा और शोहरत कमाया हैं। कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर से जित हासिल कर किया था। धीरे धीरे उन्होंने भुत सारे टीवी शो में कम करके नाम कमाया हैं। 2015 में उनको फिल्म निर्माता करन जोहर के साथ 60वे फिल्मफेयर अवार्ड्स को होस्ट किया था। इस प्रकार कपिल शर्मा टीवी जगत की लोकप्रिय हस्ती बन गए।
कपिल शर्मा ने साल 2018 में अपनी पत्नी गिन्नी से शादी की थी और वर्तमान में उनके 2 बच्चे भी हैं कपिल शर्मा इन दिनों अपनी पत्नी के साथ दुबई में समय बिता रहे हैं। कपिल अपनी इस ट्रिप के दौरान दुबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुचे हैं जहा रेस्टोरेंट के शेफ और वेटर्स कपिल को सरप्राइज दिया हैं शेफ ने कपिल के नाम की नान बनाई और साथ ही धुन बजाते हुए उनका जोरदार स्वागत किया। जल्द ही दोबारा विजिट करेंगे। बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं।