होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

INDORE NEWS : चाइनीज मांझे पर कलेक्टर का प्रतिबंधात्मक आदेश, नागरिकों से की खास अपील, मंदसौर - जबलपुर में बढ़ी सुरक्षा

INDORE NEWS : चाइनीज मांझे पर कलेक्टर का प्रतिबंधात्मक आदेश, नागरिकों से की खास अपील, मंदसौर - जबलपुर में बढ़ी सुरक्षा

इंदौर : देशभर मे कल मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसको लेकर बाजारों में पतंग, मांझा, डोर, खींचड़ा और तिल-गुड़ से बनी सामग्री खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है। तो वही आसमानों में रंग बिरंगी पतंगों ने डेरा जमाना शुरू कर दिया है। त्योहार शांति पूर्वक मनाया जा सके। इसके लिए इंदौर कलेक्टर ने नागरिकों से देसी मांझे से पतंग उड़ाने की अपील की है। साथ ही चाइनीज मांझे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिया गया है। 

कलेक्टर ने देसी मांझे से पतंग उड़ाने की अपील

चाइनीज मांझे से लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए इंदौर कलेक्टर ने नागरिकों से केवल सुरक्षित देसी मांझे से ही पतंग उड़ाने की अपील है। ताकि किस तरह की जनहानि न हो। इतना ही नहीं कलेक्टर ने शहर में चाइनीज मांझा बेचने और इस्तेमाल करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए है। आदेश के उल्लंघन पर 5 साल की जेल और भारी जुर्माना कार्रवाई भी की जाएगी। 

ड्रोन के जरिए रखी जाएगी नजर

इधर, त्योहार के आगमन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन संयुक्त टीम ने बाजारों में छापेमारी तेज कर कई दुकानदारों से पूछताछ और जब्ती कार्रवाई शुरू कर दी है। ड्रोन के जरिए भी चाइनीज मांझे पर नजर रखी जा रही है। ताकि मानव और पक्षियों की जान को किसी तरह का खतरा ना हो। 

मंदसौर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

त्योहार को देखते हुए मंदसौर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। पुलिस ने शहर और आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। शहर के नए आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस ने ड्रोन के माध्यम से चाइनीज़ मांझे पर नजर रखी और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ड्रोन के जरिए विभिन्न इलाकों में उड़ान भरकर पतंग उड़ाने वाले लोगों की निगरानी कर रही है। इससे न केवल बच्चों और युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है, बल्कि हाई-टेंशन चाइनीज़ मांझों के उपयोग से होने वाले हादसों को भी रोकने में मदद मिल रही है I

 नर्मदा के घाटों पर भक्तों का लगेगा मेला

मकर संक्रांति यानि की कल नर्मदा के घाटों पर भक्तों का मेला लगेगा। जिसमे बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने मास्टर प्लान तैयार किया है। साथ ही घाटों पर होम गार्ड और एडीआरएफ कि टीम तैनात की गई है। इस दौरान ग्वारीघाट में चलने वाली नाव पूरी तरह बंद रहेगी। इधर, घाटों पर उमड़ते जन सैलाब को देखते हुए पुलिस ने भक्तों से कीमती सामान न लाने की अपील की है। 
 


संबंधित समाचार