CHHATTISGARH: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ में कैबिनेट मीटिंग की जा रही है जिसमें मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम स्व. मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा. उसके बाद राज्यवासियों को दीपवाली को अग्रिम शुभकामनाएं दिए.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपावली पर राज्य के सभी किसानों को बड़ा तोहफा दिया है, मुख्यमंत्री ने सभी किसानों के खातों में राजिव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना एवं राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदुर न्याय योजना के तहत 1866.39 करोड़ रूपए का ऑनलाइन भुगतान किये हैं.
साथ ही भूपेश बघेल ने बड़ा एलान किया है अब अरहर व उड़द की फसल ₹6600 प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य के दर पर व मूंग की फसल ₹7755 प्रति क्विंटल की दर से छत्तीसगढ़ सरकार खरीदेगी।