होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Neemuch Police : नीमच में बड़ी कार्रवाई, चाइनीस मांझा के साथ दुकानदार गिरफ्तार

Neemuch Police : नीमच में बड़ी कार्रवाई, चाइनीस मांझा के साथ दुकानदार गिरफ्तार

मनीष बागड़ी, नीमच : मकर संक्रांति से पहले मध्यप्रदेश के नीमच जिले से बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जानलेवा चाइनीस मांझा के अवैध कारोबार पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए एक दुकानदार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के हालिया निर्देशों के बाद की गई है, जिसमें प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने के आदेश दिए गए हैं।

एक्शन मोड में नीमच पुलिस

त्योहारों के दौरान पतंगबाजी से जुड़ी बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए नीमच पुलिस एक्शन मोड में है। इसी क्रम में कैंट थाना पुलिस ने नयाबाजार इलाके में आकस्मिक जांच के दौरान एक पतंग की दुकान पर छापा मारा। जांच में दुकान से प्रतिबंधित चाइनीस मांझा की भारी मात्रा बरामद हुई।

दुकानदार गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, नयाबाजार स्थित रंगरेज पतंग दुकान से आसिफ पिता मो. अजीज रंगरेज (उम्र 35 वर्ष), निवासी तिलक मार्ग को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से करीब 10 हजार मीटर प्रतिबंधित चाइनीस मांझा जब्त किया गया है, जिसकी बिक्री और उपयोग राज्य सरकार द्वारा पूरी तरह प्रतिबंधित है। चाइनीस मांझा न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह दोपहिया वाहन चालकों, राहगीरों और बेजुबान पक्षियों के लिए भी गंभीर खतरा बन चुका है। हर वर्ष देश के विभिन्न हिस्सों से चाइनीस मांझे के कारण गंभीर हादसों और मौतों की खबरें सामने आती रही हैं।

हाईकोर्ट दे चुका सखत आदेश

इन्हीं घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर पीठ ने हाल ही में राज्य सरकार को प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई नाबालिग प्रतिबंधित चाइनीस मांझे से पतंग उड़ाते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके अभिभावकों को भी कानूनी रूप से जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। 

नीमच पुलिस का अभियान

हाईकोर्ट के आदेशों के बाद नीमच पुलिस ने जांच और जन-जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद शहर के पतंग बाजारों में हड़कंप मच गया है। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं, जबकि अवैध कारोबार से जुड़े लोग फरार हो गए हैं। नीमच पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे न तो प्रतिबंधित चाइनीस मांझा खरीदें, न बेचें और न ही इसका उपयोग करें। यदि कहीं भी चाइनीस मांझे की अवैध बिक्री या भंडारण की सूचना मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।


संबंधित समाचार