Chhattisgarh News: रायपुर में कारोबारी का हुआ था अपहरण, फिल्म के सीन की तरह हुई किडनैपिंग, आरोपी गाड़ी से उतरे और युवक को SUV में भरकर ले गए 

Chhattisgarh News: रायपुर में कारोबारी का हुआ था अपहरण, फिल्म के सीन की तरह हुई किडनैपिंग, आरोपी गाड़ी से उतरे और युवक को SUV में भरकर ले गए 

Chhattisgarh News: शुक्रवार रात करीब 9 बजे, रायपुर शहर में एक कारोबारी का अपहरण हो गया। यह घटना फिल्म के सीन की तरह हुई, जहां बदमाशों ने एक गैंग के रूप में आकर कारोबारी को घेर लिया और उसे गाड़ी में साथ ले गए। किसी ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की। यह वारदात डंगनिया मोड़ सुंदर नगर इलाके में हुई।

कवर्धा में मिला कारोबारी युवक:
जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी और बदमाशों की खोज में जुट गई। लगभग रात के 1 बजे के आस-पास, कारोबारी युवक कवर्धा में मिला। आरोपी अभी भी भागे हुए हैं। उनकी तलाश जारी है। रायपुर के SSP प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस केस की जानकारी शनिवार को जारी की जाएगी। वर्तमान में पूछताछ जारी है।

गाड़ी से चार युवक उतरे और कारोबारी को उठा ले गए:
यह वारदात सुंदर नगर इलाके में हुई, जहां एक युवा कारोबारी सिद्धार्थ की इंटीरियर प्रोडक्ट्स की दुकान है। देर शाम, वह अपने आउटलेट में बैठा था। उसके साथ दुकान का कर्मचारी भी मौजूद था। तभी अचानक एक SUV गाड़ी दुकान के सामने रुकी। गाड़ी से तीन-चार युवक उतरे और दुकान में प्रवेश किया। बदमाशों ने सिद्धार्थ के साथ बदसलूकी की और उसे पीटते हुए अपने साथ ले गए। दुकान का कर्मचारी कुछ नहीं कर सका, और गाड़ी तेजी से निकल गई। इसके बाद उसने सिद्धार्थ के परिवार को फोन करके मामले की जानकारी दी और इसे पुलिस के पास ले गया।

सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस:
इस घटना की जांच DD नगर थाने की पुलिस द्वारा की जा रही है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, क्राइम यूनिट की टीम को भी इस कार्य में शामिल किया गया है। रायपुर, लाखेनगर, पुरानी बस्ती, टिकरापारा जैसे क्षेत्रों में आधी रात को पुलिस ने नाकेबंदी की और आने-जाने वाली गाड़ियों की खोज शुरू की। दुकान के आस-पास कुछ सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद, पुलिस को कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी मिली है। कारोबारी के बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

भाजपा नेताओं के जमावड़े भी आए सामने: 
इस वारदात के संबंध में भाजपा नेताओं के जमावड़े भी सामने आए हैं, जिनका सिद्धार्थ के राजनीतिक दलों के सदस्यों से संबंध है। अपहरण की खबर इस इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई है। भाजपा के पार्षद मृत्युंजय दुबे और डीडी नगर मंडल के कार्यकर्ता दुकान के सामने इकट्ठा हो गए हैं। रात के देर में पार्षद ज्ञानेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे। नेताओं ने पुलिस अधिकारियों से बात की, जबकि अधिकारी दबंगों का पता लगाने का दावा कर रहे हैं। जांच के दौरान पैसों के लेन-देन में गड़बड़ी की बातें सामने आई हैं। सिद्धार्थ का किसके साथ व्यापारिक संबंध था, इसके संबंध में भी जानकारी जुटा रही है। उसके पुराने दोस्तों के बीच के विवादों की जांच भी हो रही है। माना जा रहा है कि उसके करीबी किसी व्यक्ति ने उसके पासे की विवाद में दुकान से ही उसे उठवा लिया होगा। आज इस मामले में पुलिस जानकारी साझा कर सकती है।

read more : मिथुन, कन्या और तुला राशि के जातकों को रखना होगा स्वास्थ्य पर ध्यान बिगड़ सकती है तबियत, जानिए और क्या कहता है आज आप का सितारा

 


संबंधित समाचार