होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

chhatisgarh news: बेटी के 12 वीं बोर्ड के रसायन शास्त्र पेपर के दिन ही सुबह पिता का हुआ निधन, घर में रखा रहा अर्थी,  एग्जाम खत्म होने के बाद हुआ अंतिम संस्कार 

chhatisgarh news: बेटी के 12 वीं बोर्ड के रसायन शास्त्र पेपर के दिन ही सुबह पिता का हुआ निधन, घर में रखा रहा अर्थी,  एग्जाम खत्म होने के बाद हुआ अंतिम संस्कार 

chhatisgarh news: कभी-कभी इंसान के सामने ऐसी विडंबना आ जाती है जिसके होने पर वह समझ भी नहीं पाता कि वह क्या करें- क्या ना करे, ऐसा ही कुछ हुआ, जबेरा जनपद के ग्राम बनवार में जहां 12वीं की छात्रा का सुबह 9:00 बजे रसायन शास्त्र का पेपर था वही सुबह 6:00 बजे उसके पिता की दिल की दौरा पड़ने से मौत हो गयी, मुख्य विषय का पेपर होने की वजह से इस होनहार छात्रा को उनके परिजनों ने समझा-बुझाकर पेपर देने विवेकानंद हाई सेकेंडरी स्कूल भेज दिया.

पेपर हल करने के बाद पिता का हुआ अंतिम संस्कार: 

वही घर पर पिता की अर्थी रखी रही, नम आंखों से इस बेटी ने पेपर हल किया और जैसे ही पेपर खत्म हुआ उसका भाई उसे लेने स्कूल पहुंच गया, रोती सुबकती छात्रा घर पहुंची जहां पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था, वही नाते रिश्तेदार भी घर में मौजूद थे, बेटी के घर पहुंचते ही करुण रुदन तेज हो गया, अपने पिता शिशु बाल्मीकि की लाडली यह बेटी रिया बाल्मिक कक्षा 12वीं की होनहार छात्रा है और उसके सभी विषय के पेपर अच्छे गए लेकिन आज रसायन शास्त्र के पेपर के पहले पिता की मौत ने उसे झकझोर कर रख दिया, स्कूल स्टाफ को पता चला तो सभी ने उसे सांत्वना दी यहां तक कि केंद्र अध्यक्ष द्वारा उसे निश्चितता के साथ पेपर हल करने को कहा गया, पिता की मौत के गम में डूबी इस छात्रा ने पेपर हल किया और घर पहुंच कर अपने पिता को अंतिम विदाई दी।

Read More: प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों देशों के फ्रेंडशिप पाइपलाइन का किए उद्घाटन


Watch Latest News Videos

 

 


संबंधित समाचार