रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित महानदी भवन मंत्रालय में आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में मंत्रिमंडल के सभी सदस्य और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ सचिव शामिल होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में 26 जनवरी को होने वाले राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारूप को अंतिम मंजूरी दी जाएगी।
रायपुर कमिश्नरी प्रस्ताव पर फैसला संभव:
इसके अलावा राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं और प्रशासनिक सुधारों से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर भी चर्चा प्रस्तावित है। कैबिनेट बैठक में रायपुर कमिश्नरी के गठन से जुड़े प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। साथ ही 23 जनवरी से लागू की जा रही कमिश्नर प्रणाली में नवा रायपुर को शामिल करने को लेकर भी विचार-विमर्श किया जा सकता है।
धान खरीदी की समीक्षा और तारीख बढ़ाने पर चर्चा:
मुख्यमंत्री साय बैठक के दौरान राज्य में चल रही धान खरीदी प्रक्रिया की समीक्षा करेंगे। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए धान खरीदी की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने पर भी सहमति बन सकती है।
अन्य विभागीय प्रस्तावों पर भी चर्चा:
बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा भेजे गए प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा, जिनमें प्रशासनिक सुधार, विकास योजनाएं और जनहित से जुड़े निर्णय शामिल हो सकते हैं। राज्य सरकार की इस कैबिनेट बैठक को आगामी बजट सत्र और गणतंत्र दिवस से पहले बेहद अहम माना जा रहा है।