Britain's court: भगोड़े Nirav Modi को भारत लेन का रास्ता साफ़ हो गया है, bittrain की अदालत ने उनके याचिका को खरिज करते हुए कहा कि नीरव मोदी का प्रत्यर्पण किसी भी तरह से दमनकारी नहीं है.
नीरव मोदी ने ब्रिटेन की अदालत से याचिका में कहा था कि उसे भारतीय एजेंसियों के हवाले न किया जाए, भारत के जेल में जान का खतरा है, पर उसका जवाब देते हुए भारतीय एजेंसियों ने bittrain की अदालत को बताया था कि वो केवल बहने बना रहा है भारत के प्रत्यर्पण से बचने के लिए.
नीरव मोदी पर 13 हज़ार करोड़ का धोखाधड़ी कर भागने का आरोप:
Nirav Modi पर मेहुल चौकसी और Punjab National Bank के अधिकारीयों के साथ मिलकर 13 हज़ार करोड़ रूपए का धोखाधड़ी करने का आरोप है. अब भारत में प्रत्यर्पण का मंजूरी मिलने के बाद उसे जल्द ही भारत लाया जा सकता है और इस घोटाले का पता लगाया जा सकता है.