होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Breaking News: We20 की मीटिंग में भाग लेने से लोगों को दिल्ली पुलिस रोका, तो जयराम रमेश बोले- यह न्यू इंडिया डेमोक्रेसी है... 

Breaking News: We20 की मीटिंग में भाग लेने से लोगों को दिल्ली पुलिस रोका, तो जयराम रमेश बोले- यह न्यू इंडिया डेमोक्रेसी है... 

Breaking News: G-20 की तर्ज पर वामपंथी सामाजिक संगठनों द्वारा नई दिल्ली में आईटीओ से सटे माता सुंदरी कॉलेज के पास मौजूद हरकिशन सिंह सुरजीत भवन में आयोजित We-20 कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गई है और जानकारी के मुताबिक लोगों को रोका जा रहा है. जयराम रमेश समेत कुछ विपक्षी नेता कार्यक्रम में मौजूद हैं.इस पर जयराम रमेश ने अपने एक्स पर ट्वीट करते हुए इसकी जाकारी  लिखा है की ये है यह न्यू इंडिया डेमोक्रेसी है. 

जयराम रमेश ने किया ट्वीट: 
We, The People का प्रतिनिधित्व करने वाले एक्टिविस्टों द्वारा आयोजित We20 की मीटिंग में भाग लेने से लोगों को दिल्ली पुलिस रोक रही है। यह बेहद आश्चर्यजनक है। CPM से जुड़ी एक बिल्डिंग में यह बैठक पूरी तरह से शांतिपूर्ण है। सड़क पर कोई विरोध प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस की कार्रवाई शुरू होने से पहले मैं सुबह 10:30 में प्रवेश करने में कामयाब रहा लेकिन अब बाहर निकलने में कठिनाई हो रही थी। यह न्यू इंडिया डेमोक्रेसी है।

 


संबंधित समाचार