
Bollywood Actress ऋचा चड्ढा ने लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने के लिए तैयार है. बयान पर विवादित ट्वीट किया था, जिसके बाद ऋचा चड्ढा की मुश्किलें बढ़ गई, उनपर भारतीय सेना के अपमान का आरोप लगा है.
पूरा मामला:
कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार है. जिसपर Actress ऋचा चड्ढा ने ट्विट कर लिखा था कि "'गलवान (Galwan) हाय कह रहा है."
READ MORE: SUPREME COURT पहुंची चुनाव आयुक्त अरुण गोयल की नियुक्ति का मामला
जिसके बाद से BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्विट कर कहा उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करता हूं.' साथ ही कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सेना की आलोचना करने और भारत-चीन के बीच हुए गलवान के संघर्ष में शहीद हुए जवानों के बलिदान का मजाक उड़ाने के लिए उन्हें खूब ट्रोल किया है.
रिचा चड्ढा जैसी 3rd grade बॉलीवुड अदाकारा ओछे पब्लिसिटी स्टंट के लिये भारतीय सेना का अपमान कर रही हैं@RichaChadha कांग्रेस और राहुल गांधी की उपासक हैं इसलिए उनकी इस ट्वीट में भारत विरोधी सोच साफ नजर आती है।
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 24, 2022
मैं @MumbaiPolice से उनके ख़िलाफ कानूनी कार्रवाई की माँग करता हूँ@ANI https://t.co/eetOjHrDor pic.twitter.com/uXPcj3gGwE
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने मांगी माफ़ी:
अपने विवादित बयां और इतने बुरी तरह से ट्रोल होने के बाद अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने माफ़ी मांगी है, और कहा "मेरा इरादा सेना को अपमान करने का नहीं था."
@BediSaveena pic.twitter.com/EYHeS75AjS
— RichaChadha (@RichaChadha) November 24, 2022
latest news Videos यहां देखें: