
Madhya Pradesh: दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक बुधवार देर रात तक चली। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। इस दौरान बीजेपी अपने दूसरी सूचि में उम्मीदवारों की के नामों पर चर्चा किये। जिसमें से इन नामों पर लगभग सहमति बन गई है.
इसमें 35 नाम हो सकते हैं। छिंदवाड़ा सीट से अभी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ विधायक हैं। छतरपुर की राजनगर सीट से घासीलाल, छिंदवाड़ा सीट से बंटी साहू , तेंदूखेड़ा (नरसिंहपुर) से सांसद राव उदयप्रताप सिंह का नाम आया है, लेकिन यह नाम दूसरी सूची में रखा जाए या नहीं, यह बाद में तय होगा।
सैलाना से संगीता चारेल , ग्वालियर दक्षिण से नारायण सिंह कुशवाहा और लहार से अंबरीश शर्मा , भितरवार से कौशल शर्मा और मोहन सिंह राठौड़, राजगढ़ से अमर सिंह यादव या प्रताप मंडलोई का नाम है। इस बैठक में प्रमुख रूप से छिंदवाड़ा, राजगढ़, धार और झाबुआ की सीटों पर बात हुई है।
पहली सूची में हारी हुई 103 सीटों में से 39 नाम पहले जारी हो चुके हैं। अब दूसरी सूची भी दो-तीन दिन में आने वाली है।