भोपाल : मध्य प्रदेश की जनता को जल्द ही निशातपुरा रेलवे स्टेशन की सौगात मिलने जा रही है। स्टेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है। जिसे नए साल यानि की 2026 में शुरू किया जा सकता है। निशातपुरा शुरू होने से न सिर्फ ऑपरेशन आसान होगा, बल्कि भोपाल के भीड़भाड़ वाले हिस्से में जाने का समय भी बचेगा। यात्री सीधे अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। इस स्टेशन के शुरू होने से भोपाल में रेलवे स्टेशन की संख्या 4 हो जाएगी।
निशातपुरा स्टेशन का निर्माण 2023 से जारी
भोपाल रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक निशातपुरा स्टेशन का निर्माण 2023 से जारी है और अब ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। जैसे की स्टेशन पर पार्किंग, टिकटिंग, वेटिंग एरिया आदि जगहे तैयार हो चुकी है। जिसे अंतिम परीक्षणों के बाद नए साल में शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
दो ट्रेनें पहले स्टॉपेज पाएंगी
भोपाल जंक्शन, रानी कमलापति जंक्शन, संत हिरदाराम नगर स्टेशन के बाद निशातपुरा भोपाल का चौथा रेलवे स्टेशन होगा, बताया जा रहा है कि जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस और मालवा एक्सप्रेस दो बड़ी ट्रेनों को शुरुआत में निशातपुरा रेलवे स्टेशन पर रोका जाएगा, बाद में यात्रियों की मांग और लोड के आधार पर और ट्रेनों के हॉल्ट बढ़ाए जाएंगे। कई गाड़ियों के रूट और ठहराव का मूल्यांकन किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को अधिकतम सुविधा मिल सके।
नई ट्रेनें और नया स्टेशन दोनों मिलकर सफर बनाएंगे आसान
बता दें कि निशांतपुरा शुरू होने न सिर्फ स्टेशन पर भीड़ कम होगी, बल्कि ट्रेनों को रुकने और रवाना होने के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी। पुरानी रुकावटों का बोझ थोड़ा हल्का होग और नई ट्रेनें और नया स्टेशन दोनों मिलकर सफर को आसान बनाएँगे।