Bhopal Iranian camp Raid : भोपाल पुलिस ने देश के अलग-अलग राज्यों में फरार चल रहे वारंटियों के खिलाफ बड़ी और सुनियोजित कार्रवाई करते हुए ईरानी डेरे से 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 22 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं। यह कार्रवाई बीती रात विशेष कांबिंग गश्त अभियान के तहत की गई, जिसमें 150 से अधिक पुलिस जवानों और क्राइम ब्रांच की टीमों ने एक साथ दबिश दी।
नकली करेंसी भी बरामद
पुलिस की छापेमारी के दौरान ईरानी डेरे से पिस्तौल, विदेशी मुद्रा (डॉलर), नकली करेंसी, महंगी मोटरसाइकिलें, फर्जी नंबर प्लेट और लूट-चोरी की वारदातों में इस्तेमाल किए गए 50 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये सभी आरोपी अलग-अलग राज्यों में जाकर चोरी, लूट और मोबाइल स्नेचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे।
छह राज्यों में वांटेड थे आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी अमरावती, कोटा, गुजरात समेत छह राज्यों में वांटेड थे। कई मामलों में इनके खिलाफ पहले से ही गिरफ्तारी वारंट जारी थे। भोपाल में डेरा डालकर यह गिरोह अपराध की योजना बनाता था और वारदात के बाद दूसरे राज्यों में फरार हो जाता था।
10 महिलाएं भी गिरफ्तार
कार्रवाई के दौरान कुछ आरोपियों और महिलाओं ने पुलिस टीम के साथ गाली-गलौज और शासकीय कार्य में बाधा डालने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने 10 महिलाओं को भी गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।
चोरी का सामान बरामद
डीसीपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि एक आरोपी के घर से ही करीब 30 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जो मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों से जुड़े हैं। कुल मिलाकर पुलिस ने 50 मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनका उपयोग लूट और चोरी की घटनाओं में किया गया था।
पुलिस अब सभी आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही है। जिन राज्यों में आरोपी वांटेड हैं, वहां की पुलिस से समन्वय कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ईरानी डेरे पर यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।