भोपाल : भोपाल वासियों को इस माह के अंत में मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है। इस बात का ऐलान खुद सीएम मोहन ने खजराहो से किया। भोपाल मेट्रो का निर्माण कार्य साल 2018 में शुरू किया था। जो की अब जाकर खत्म होने जा रही हैं। मेट्रो का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या फिर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर करेंगे। फ़िलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
बनाए गए 08 मेट्रो स्टेशन
भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन की कुल लंबाई 30.95 किलोमीटर है, लेकिन इसके पहले चरण में 7.5 किमी के प्रायोरिटी कॉरिडोर का संचालन शुरू होगा। इस मार्ग पर कुल 08 मेट्रो स्टेशन एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, केंद्रीय विद्यालय और सुभाष नगर बनाए गए हैं।
शुरुआती 7 दिनों का सफर रहेगा फ्री
जानकारी के अनुसार, मेट्रो में शुरुआती 7 दिनों का सफर फ्री रहेगा। इसके 3 महीने तक क्रमिक छूट दी जाएगी। फिर अधिकतम किराया 80 रुपए तक लिया जायेगा। हालांकि अभी तक चार्जेस और शिड्यूल की आधिकरिक जानकारी सामने नहीं आई है।
सपना हकीकत में तब्दील होने जा रहा
बता दें कि भोपालवासी लंबे समय से मेट्रो के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। बीच में कोरोना काल आने के चलते काम कुछ समय के लिए रोक दिया गया था। लेकिन अब लोगों के मेट्रो का सपना अब हकीकत में तब्दील होने जा रहा है।