होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

एडिटेड स्पीच चलाने के लिए BBC ने राष्ट्रपति ट्रंप से माफी मांगी, ऑर्गेनाइजेशन मुआवजे की मांग को किया खारिज...

एडिटेड स्पीच चलाने के लिए BBC ने राष्ट्रपति ट्रंप से माफी मांगी, ऑर्गेनाइजेशन मुआवजे की मांग को किया खारिज...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एडिटेड स्पीच चलाने के लिए बीबीसी ने उनसे माफी मांगी है. लेकिन मुआवजा देने से उन्होंने इनकार कर दिया है. बीबीसी के चेयरमैन सीमर शाह ने इस गलती के लिए व्हाइट हाउस को पत्र लिखकर ट्रंप से माफी मांगी है. अपने इंवेस्टिगेटिव प्रोग्राम 'Panorama' में बीबीसी ने राष्ट्रपति ट्रंप की एडिटेड स्पीच चलाने के लिए माफी मांग ली है. हालांकि यह कहते हुए ब्रिटिश न्यूज ऑर्गेनाइजेशन ने ट्रंप की मुआवजे की मांग को खारिज कर दिया है. 

बीबीसी चेयरमैन ने मांगी माफी:

इसके साथ ही कहा कि मानहानि का इस मामले में कोई आधार नहीं है. व्हाइट हाउस को पत्र लिखकर बीबीसी के चेयरमैन समीर शाह ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण गलती के लिए ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) और वह क्षमा चाहते हैं. अपने माफी नामे में बीबीसी ने कहा, 'हम मानते हैं कि लोगों के बीच एडिटेड स्पीच अनजाने में यह धारणा पैदा कर गया कि वे पूरा भाषण सुन और देख रहे थे, जबकि अलग-अलग हिस्सों को यह स्पीच के जोड़कर तैयार किया था.

एडिटिंग के तरीके पर जताता अफसोस:
  
इससे यह लगा कियूएस कैपिटल हिल पर राष्ट्रपति ट्रंप ने धावा बोलने के लिए अपने समर्थकों को उकसाया था.' बीबीसी ने कहा कि वह किसी भी प्लेटफॉर्म पर  इस डॉक्यूमेंट्री को दोबारा प्रसारित नहीं करेगा. इस पब्लिक ब्रॉडकास्टर ने आगे कहा, 'हालांकि वीडियो क्लिप के एडिटिंग के तरीके पर बीबीसी ने गहरा अफसोस जताता है, मानहानि के दावे का इसमें कोई आधार है.' हम दृढ़ता से बिल्कुल असहमत हैं. 


संबंधित समाचार