होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Benefits of Night Bath: रात में नहाना है काफी फायदेमंद, तनाव होता है दूर, इम्युनिटी होती है मजबूत

Benefits of Night Bath: रात में नहाना है काफी फायदेमंद, तनाव होता है दूर, इम्युनिटी होती है मजबूत

Showering At Night is benefitical: आज कल की बिजी लाइफ में लोगों के पास अक्सर समय नहीं होता। जिसकी वजह से वे न तो ठीक से खाना खा पाते है और न ही सो पाते है। जिसका सीधा असर शरीर पर पड़ता है। तनाव और काम का प्रेशर लोगों में इतना है कि वो खुद को मेन्टेन नहीं रख पाते। जिसकी वजह से अधिकतर लोग कई तरह की बीमारियों का शिकार हो जाते है। ऐसे में अगर आप रात में सोने से पहले एक बार नहाने ले तो न सिर्फ खुद को बीमारियों से दूर रखेंगे बल्कि शरीर को अनेक तरह के फायदे भी मिलेंगे। तो चलिए जानते है रात को नहाने के क्या होते है फायदे  ...  

बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता

कई शोध में यह बात सामने आयी है कि रात में नहाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने से आप कई बीमारियों से बच जाते हैं। वहीं, गर्मियों में शरीर से पसीना निकलता है जिससे गंदगी बढ़ती है। रात में नहाकर पसीने की गंदगी ठीक होती है और किसी स्किन रोग की संभावना कम हो जाती है।

स्किन संबंधी तकलीफें होंगी दूर

दिन भर के काम के दौरान लोग कभी धूप के संपर्क में होती है. कभी खराब हवाओं के बीच काम करना पड़ता है. इस दौरान शरीर पर कई किटाणु चिपकते हैं. दिनभर आने वाला पसीना भी कई बार जर्म्स को शरीर से लगने का आसान मौका देता है. रात को नहाने से दिन भर स्किन पर लगी गंदगी दूर होती है. जिससे शरीर को तो राहत मिलती है. स्किन भी साफ रहती है और इंफेक्शन से दूर रहती है.

नींद आती है अच्‍छी

अगर आप रात में सोने से पहले शावर लेते हैं तो आपकी थकान दूर होती है। इस कारण आपको नींद अच्‍छी आती है। हम सभी जब दिनभर की भागदौड़ के बाद जब घर लौटते हैं, तो काफी थका हुआ महसूस करते हैं। दरअसल, जब हम द‍िनभर की भागदौड़ के बाद रात में घर लौटते हैं तो हमारा शरीर पूरी तरह से थक जाता है। इस कारण उन्‍हें रात में नींद न आने की समस्‍या होती है। ऐसे में अगर आप रात में नहाते हैं तो आपकी थकान भी दूर होती है, साथ ही आप ताजगी से भर जाते हैं।

कम होता है तनाव

दिन भर काम करने के बाद लोगों को तनाव घेर लेता है। ऐसे में आपको च‍िड़च‍िड़ेपन की समस्‍या हो सकती है। अगर आप रात में शावर लेंगे तो इससे आपका मूड भी अच्‍छा होगा और आप फ्रेश महसूस करेंगे।

मसल्‍स पेन से म‍िलती है राहत

रात में नहाने से थकान दूर होती है। इससे सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द में भी आराम मिलता है। आप रोजाना रात को सोने से पहले जरूर नहाएं। हालांक‍ि आपको कोई द‍िक्‍कत महसूस हो तो डाॅक्‍टर से संपर्क करें।

मूड पर असर

दिन भर काम करने के बाद मूड थोड़ा डल हो सकता है या चिढ़चिढ़ापन हो सकता है. ऐसे में रात में शावर लेने से मूड पर भी अच्छा असर पड़ता है और आप रिफ्रेश महसूस करते हैं.

ब्लड सर्कुलेशन में सुधार

गर्म पानी से नहाने से रक्त संचार बेहतर होता है. यह शरीर के अंगों तक ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की आपूर्ति को सुचारू करता है. इससे थकान कम होती है और शरीर अधिक ऊर्जावान महसूस करता है.


संबंधित समाचार