होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

बलौदा बाजार को मिला आधुनिक साइबर थाना, सीएम विष्णुदेव साय ने किया वर्चुअल उद्घाटन

बलौदा बाजार को मिला आधुनिक साइबर थाना, सीएम विष्णुदेव साय ने किया वर्चुअल उद्घाटन

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से वर्चुअल माध्यम से जिले के नवीन साइबर थाने का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बलौदा बाजार की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

 1 निरीक्षक और 13 आरक्षक रहेंगे तैनात:

नवस्थापित साइबर थाने में एक निरीक्षक और 13 आरक्षक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी पदस्थ किए गए हैं। यह विशेष टीम जिले में होने वाले साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया अपराध और डिजिटल अपराधों की जांच कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

 साइबर अपराधों से निपटने की दिशा में बड़ा कदम:

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में साइबर अपराध सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक बन चुका है। इससे निपटने के लिए तकनीकी दक्षता, आधुनिक संसाधन और आमजन की जागरूकता बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा साइबर थाना और साइबर भवन की स्थापना जैसे कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे पीड़ितों को त्वरित न्याय और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा।

 आम जनता को मिलेगा सीधा लाभ:

नए साइबर थाने की शुरुआत से बलौदा बाजार जिले के नागरिक अब साइबर अपराध की शिकायत सीधे विशेषज्ञ टीम तक पहुंचा सकेंगे, जिससे मामलों के निराकरण में तेजी आएगी और डिजिटल अपराधों पर अंकुश लगेगा।

 

 


संबंधित समाचार