
'आजादी का अमृत’ महोत्सव 2022 : दिल्ली में लाल किले से संसद तक तिरंगा बाइक रैली का आयोजन केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने किया है. देश में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ढेरों अभियान चल रहे हैं. इसी कड़ी में आज 3 अगस्त को अभी कुछ ही देर पहले सांसदों ने लाल किले से संसद तक तिरंगा थामे बाइक रैली निकाली, जिसे खुद उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने केंद्रीय मंत्रियों प्रल्हाद जोशी और पीयूष गोयल के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली का समापन विजय चौक पर होगा. स्थानीय लोगों के अलावा विभिन्न सरकारी विभाग भी इसमें शामिल हो रहे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में डीपी पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने के लिए लोगों की तारीफ की है. साथ ही देश के सभी लोगों से 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा लगाने की अपील की गई है. इसे लेकर एक वृहद अभियान भी चलाया जा रहा है. अभियान के तहत 20 करोड़ तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है.