होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

10 अगस्त बुधवार राशिफल : आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है, आइये जानते हैं कैसी रहेगी आज की आपकी दिनचर्या

10 अगस्त बुधवार राशिफल : आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है, आइये जानते हैं कैसी रहेगी आज की आपकी दिनचर्या

आज का राशिफल- राशिफल के जरिए व्यक्ति के दिन का आंकलन किया जाता है, इस खबर में पढ़िए कैसा रहेगा आज आपका दिन। 10 अगस्त बुधवार का राशिफल ज्योतिषाचार्य से, आज कौन सी राशि वालों को मिलेगा सम्मान, किन राशि वालों की जिंदगी में आएंगे उतार-चढ़ाव और किनका दिन रहेगा शानदार सफल, आइए जानते हैं आज का राशिफल...


मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान धीरे-धीरे अच्‍छी स्थिति में चलते जा रहे हैं। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी शुभता बढ़ने लगेगी। पीली वस्‍तु पास रखें। परिस्थितियां प्रतिकूल बनी हुई हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-व्‍यापार भी अच्‍छा है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। काली वस्‍तु का दान करते रहें। जिस चीज की जरूरत होगी जिंदगी में उसकी उपलब्‍धता हो जाएगी।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। कुल मिलाकर खुशहाल समय दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

 

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

भाग्‍यवर्धक दिनों का निर्माण होने लगा है। यात्रा में लाभ होगा। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, रुका हुआ धन वापस मिलेगा।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

कलह से बचें। घरेलू सुख बाधित है। यद्यपि कि भौतिक सुख-सम्‍पदा में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सही है। किसी तरह की कोई दिक्‍कत नहीं है। शनिदेव की अराधना करते रहें। व्‍यापारिक सुधार और आगे बढ़ने की स्थिति दिख रही है आपकी।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

हर दृष्टिकोण से शुभता की ओर आप आगे बढ़ रहे हैं। थोड़ा रुक-रुक कर काम चलेगा। पीली वस्‍तु का दान करें। वाणी पर नियंत्रण रखें और पूंजी निवेश अभी न करें। बाकी धन बढ़ेगा। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

जीवनसाथी का भी पूरा साथ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें। शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे। रास्‍ते के व्‍यवधान हट जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम और संतान की स्थिति भी मध्‍यम है।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा दिख रहा है। गणेश जी की अराधना करते रहें। -व्‍यापारिक कुछ नए तालमेल बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। बच्‍चे व्‍यापार में हिस्‍सा लेंगे। पिता का साथ होगा।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

व्‍यापार आपका मध्‍यम गति से आगे बढ़ने लगेगा। लाल वस्‍तु पास रखना और बजरंग बली की अराधना करना आपके लिए शुभ होगा। भावनात्‍मक सम्‍बन्‍धों में तू-तू, मैं-मैं की आशंका है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में भावनाओं में बहकर कलह की भी आशंका है।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान बस एक दिन और मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से धीरे-धीरे अच्‍छे दिनों की शुरुआत हो रही हे। कर्ज की स्थिति आ सकती है।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार धीरे-धीरे निकलेगा। आमदनी भी बढ़ेगी लेकिन अभी खर्च की अधिकता है। मां काली की अराधना करते रहें। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति होगी।
 

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

व्‍यापारिक दृष्टिकोण से पहले से शुभ समय है। पीली वस्‍तु का दान करें। शादी तय हो सकती है। खुशहाल जीवन है। जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। प्रेम और संतान का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है।


संबंधित समाचार