होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Obaidullaganj Railway Station : औबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन को पर्यटक रेलवे स्टेशन घोषित करने की मांग

Obaidullaganj Railway Station : औबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन को पर्यटक रेलवे स्टेशन घोषित करने की मांग

औबेदुल्लागंज।  रेलवे स्टेशन को पर्यटक रेलवे स्टेशन घोषित किए जाने की मांग जोरों पर है। औबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन सबसे पुराना और महत्वपूर्ण क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। विश्व पर्यटक स्थल भोजपुर भीमबेटका, सलकनपुर, हिंगलाज माता मंदिर, बाड़ी में कई टूरिस्ट एवं तीर्थ यात्री आते-जाते हैं। औबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन नेशनल हाईवे 12 एवं 69 का सेंटर है इसीलिए बाड़ी, बरेली, उदयपुरा, बकतरा शाहगंज, रेहटी, नसरुल्लागंज के किसान, व्यापारी, छात्र-छात्राएं औबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन से आना-जाना करते हैं। रेलवे स्टेशन अंग्रेजों एवं भोपाल नवाब के समय का पुराना स्टेशन है, इसलिए इसको पर्यटन रेलवे स्टेशन घोषित करने की मांग लोगों ने की है।

सुविधाएं बढ़ाई जाएं

लोगों ने कहा कि औबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन पर हैदराबाद नवाब, पंजाब के राजा, आदिवासी राजा आते जाते थे। औबेदुल्लागंज को पर्यटक स्थल बनाए जाने से औबेदुल्लागंज के आसपास से पर्यटक स्थलों पर और ज्यादा आना-जाना प्रारंभ होगा। औबेदुल्लागंज स्टेशन को साफ सुथरा, सुंदर बनाया जाए, प्लेटफार्म नंबर एक एवं दो पर सेट बनाया जाए, यात्री प्रतीक्षालय बनाया जाए और पीने के पानी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए।

इन्होंने की मांग

अवध नारायण दुबे, जितेंद्र दुबे, राकेश तिवारी, पंकज कोठारी, सुदामा तिवारी देवेंद्र सिंह राजू, रतन मेघानी, विक्रम धाड़ी, अशोक मित्तल, गिरीश चावला बल्लू अरोरा, राजेश सोनी, मनोज खटीक, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष जगदीश चंद्रानी, व्यापार प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी नीरज चावला, उमेश नागर, मनोज चौरसिया, श्याम मालवीय, राहुल माहेश्वरी, देवेंद्र डैनी आशीष दीक्षित, कैलाश डब्बू नागर, अशोक जायसवाल, पंकज नागरानी, संजय अग्रवाल, दिनेश सेन, प्रदीप अरोरा सभी ने रेलवे स्टेशन को पर्यटन रेलवे स्टेशन घोषत करने की मांग की है। बता दें कि औबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन पर नर्मदा एक्सप्रेस सदन एक्सप्रेस एवं कुशीनगर आदि ट्रेनों का स्टॉपेज पहले से है। 


संबंधित समाचार