होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

attempt to enter the United States illegally : गैर-क़ानूनी रूप से अमेरिका में घुस रहे 2 परिवारों की हुई मौत, मरने वालों में एक परिवार भारतीय

attempt to enter the United States illegally : गैर-क़ानूनी रूप से अमेरिका में घुस रहे 2 परिवारों की हुई मौत, मरने वालों में एक परिवार भारतीय

attempt to enter the United States illegally : अमेरिका में गैर क़ानूनी तरीके से घुसने वाले 2 परिवारों की मौत हो गयी है। ये दोनों परिवार कनाडा से अमेरिका में दाखिल हो रहे थे इनमे एक परिवार भारतीय है। दोनों परिवार गुरुवार को सेंट लॉरेंस नदी पार कर रहे थे। क्यूबेक क्षेत्र में पुलिस ने पलती हुई नव के साथ दोनों परिवारों के ८ लोगों का शव बरामद किया है।

READ  MORE : उद्धव गुट के नेता संजय राउत को लॉरेंस गैंग ने दी जान से मारने की धमकी

अक्वेस्ने मोहॉक के पुलिस चीफ की जानकारी के अनुसार 2 परिवारों की जान गयी है एक परिवार रोमिनयाई प्रान्त का जबकि दूसरा परिवार भारतीय था। और ये गैर क़ानूनी तरीके से कनाडा से अमेरिका में दाखिल होने की कोशिश में थे भारतीय परिवार के सदस्यों के बार में पुलिस अभी कुछ ज्यादा जानकारी नहीं जुटा पाई है।

READ MORE : प्रदेश के कृषि मंत्री ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा मौलिक अधिकारों का कर रहे उल्लंघन

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा- हादसा बहुत दर्दनाक था। अभी हमें इस बात की सही जानकारी नहीं है कि वहां क्या और कैसे हुआ। हम मामले की जांच कर रहे हैं। इसके बाद ये सुनिश्चित किया जाएगा कि दोबारा ऐसा न हो।

Watch Latest News Videos: 

 


संबंधित समाचार