होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

attack on prime minister of japan : बाल-बाल बचे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, हमलावरों ने रैली में स्मोक बम से किया गया धमाका

attack on prime minister of japan : बाल-बाल बचे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, हमलावरों ने रैली में स्मोक बम से किया गया धमाका

attack on prime minister of japan :  जापान के वाकायामा शहर में देश के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की रैली के दौरान हमलावरों ने स्मोक बम से धमाका किया है जिससे प्रधानमंत्री  बाल-नाल बाख गए है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी की वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन चूका था। जिसके बाद घटनास्थल पर तैनात सुरक्षाबलों की मदद से प्रधानमंत्री को सुरक्षित घटनास्थल से निकाला गया है।

READ MORE :  महाराष्ट्र में गहरी खाई में जा गिरी यात्री बस, 12 लोगों की मौत अन्य यात्रियों का रेस्क्यू जारी

प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा वाकायामा शहर में अपनी पार्टी- लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में स्पीच देने वाले थे। इस माह के अंत में जापान में उप-चुनाव होना है जिसकी तैयारियों में प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा लगे हुए थे। इस घटना के कुछ विडियो सोशल मीडिया पर देखे जा सकते है जिसमे बम विष्फोट होने के बाद लोगों में भगदड़ मच जाती है और इधर-उधर भागने लगते है। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि रैली के दौरान मौजूद सुरक्षाकर्मी संदिग्ध हमलावर को पकड़ रहे हैं। वो भागने की कोशिश करता है, लेकिन सिक्योरिटी पर्सनल उसे जमीन पर गिरा देते हैं और उसे पकड़ लेते हैं।

 Watch Latest News Video: 

https://www.youtube.com/channel/UCXhvhfX8B1_K6bwHnPogepw/


संबंधित समाचार