होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

सामाजिक मुद्दों को लेकर एक बार फिर मैदान में उतर चुके हैं Anna Hazare, कहा "पुरानी पेंशन योजना के लिए आंदोलन करें"

सामाजिक मुद्दों को लेकर एक बार फिर मैदान में उतर चुके हैं Anna Hazare, कहा "पुरानी पेंशन योजना के लिए आंदोलन करें"

ANNA HAZARE : कुछ समय से सामाजिक मुदद्दो से दूर रहे वरिष्ठ समाजसेवी Anna Hazare एक बार फिर सामाजिक मुद्दे के लिए वापसी कर ली है आते ही उन्होंने सरकारी कर्मचारी की purani Pension yojana के लिए विरोध करने का सलाह दिया है. यह कहते हुए हुए उन्होंने मुख्यमंत्री Eknath Shinde और उपमुख्यमंत्री Devendra Fadnavis से बात करने की  जल्दबाज़ी दिखाई है.

READ MORE : कानपूर में रास्ट्रीय जाँच एजेंसी ने की छापेमारी, 2 युवाओं को लिया हिरासत में

मराठा शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने रालेगणसिद्धि में  Anna Hazare से मुलाकात की तभी अन्ना हज़ारे ने कहा कि अंशदायी पेंशन योजना बहुत अप्रभावी है.उन्होंने आगे कहा कि कुछ मुद्दो को बातचीत से सुलझाया जा सकता है, लेकिन सर्कार केवल आंदोलन करने पर ही सुनती है, तो अब आप आंदोलन करने की ही तैयारी कीजिए। इस बयान के बाद अब ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा कि अन्ना हजारे अब जल्द ही सामाजिक मुद्दों को लेकर आंदोलन पर उतरने वाले हैं और अब फिर से वे चर्चा के विषय बने रहेंगे।

READ MORE : BOLLYWOOD NEWS : प्रकाश झा की अपकमिंग सीरीज लाल बत्ती में आयेंगे नजर नाना पाटेकर

 

 


संबंधित समाचार