होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

ANCIENT COINS FOUND: कूनो में खुदाई के दौरान मिले क्वीन विक्टोरिया, ग्वालियर रियासत और मुगलकालीन के प्राचीन सिक्के मिले 

ANCIENT COINS FOUND: कूनो में खुदाई के दौरान मिले क्वीन विक्टोरिया, ग्वालियर रियासत और मुगलकालीन के प्राचीन सिक्के मिले 

KUNO: धनतेरस के शुभ अवसर पर कूनो नेशनल पार्क से हमारे प्राचीन विरासत से 42 सिक्के मिले हैं ये सिक्के क्वीन विक्टोरिया, ग्वालियर रियासत और मुगलकालीन समय के हैं. ये PRACHIN SIKKE गुरुवार को मिले थे जिसे कल यानि शुक्रवार को POLICE को खबर दिया गया. लेकिन इस पर पालपुर रियासत के वंशज ने आरोप लगाया है कि वन विभाग ने मजदूरों से छीनकर थोड़े सिक्के जब्त दिखा दिए। कूनो की जमीन का मामला COURT में चल रहा है तो विभाग ने वहां खुदाई कैसे करा दी।

यह भी पढ़ें: ITALY FIRST FEMALE PM: इटली में पहली महिला प्रधानमंत्री बनी, आज करेंगी शपथ ग्रहण

बता दें कि KUNO NATIONALPARK वही जगह है जहां भारत में 70 साल बाद चीतों की आमद हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में नामीबिया से आए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा है। असल में इसका पूरा नाम पालपुर-कूनो नेशनल पार्क है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी आज मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव लॉन्च करेंगे, युवाओं को देंगे खास दिवाली गिफ्ट

खुदाई के दौरान क्या-क्या मिले: 
श्योपुर SP आलोक कुमार सिंह ने बताया कि कूनो नेशनल पार्क के अंदर पालपुर राजघराने की पुरानी गढ़ी है। यहां खुदाई के दौरान चांदी के 40 सिक्के मिले हैं। इनका वजन 480 ग्राम है। 5 सिक्के क्वीन विक्टोरिया के समय 1980, जबकि 35 सिक्कों में फारसी भाषा लिखी हुई है। 2 सिक्के तांबे जैसी धातु वाले हैं। इन पर ग्वालियर रियासत लिखा हुआ है। 

यह भी पढ़ें: रीवा में भयानक सड़क दुर्घटना, 14 लोगों की मौत, 40 घायल


संबंधित समाचार