होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BJP के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ bureaucracy रहे अमन सिंह को Adani Group में किया गया नियुक्त 

BJP के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ bureaucracy रहे अमन सिंह को Adani Group में किया गया नियुक्त 

Chhattisgarh:  में जब BJP का कार्यकाल था यानि डॉ. रमन सिंह की सरकार में एक वरिष्ठ नौकरशाह (bureaucracy) के रूप में काम कर चुके अमन सिंह (Aman Singh) को Adani Group में Corporate Brand Custodian के रूप में नियुक्त किया गया है. 

बता दें कि अमन सिंह पूर्व IRS अधिकारी वर्ष-95 बैच के रह चुके हैं उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी सिर्फ इसलिए छोड़ दी ताकि वो मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ काम कर सके, उन्हें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव नियुक्त किया गया था, वें वित्त और योजना के विशेषज्ञ हैं। वें छत्तीसगढ़ में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने राज्य के विकास और नीति पर गहरा प्रभाव डाला। फिर जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आयी तब अमन सिंह दिल्ली चले गए और उन्होंने कॉर्पोरेट क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया. 

READ MORE:केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद के शीतकालीन सत्र की ट्विट कर दी जानकारी

अमन सिंह रतन इंडिया पावर बोर्ड के वरिष्ठ सलाहकार और CEO रह चुके हैं, अब उन्हें Adani Group में Corporate Brand Custodian के पद पर नियुक्त किया गया है, जहां वे सीधा अध्यक्ष के कार्यालय को रिपोर्ट करेंगे और अहमदाबाद में अडानी के मुख्यालय से काम करेंगे ।

READ MORE: NEW DELHI में गूंजेगी छत्तीसगढ़ की पंथी, सुआ, कर्मा नृत्यों की धूम और मांदर की थाप, रहेगा गरिमामय पल


संबंधित समाचार