alia ranbir kapoor first wedding anniversary : बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को कल 14 अप्रैल को एक वर्ष पुरे हो चुके है। दोनों ने कल अपना पहला वेडिंग एनिवर्सरी मनाया है इस बीच कपल को मुंबई में उनके नए घर के बाहर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है।
जिसमे देखा जा सकता है की आलिया और रणबीर दोनों अपनी कार में बैठे हुए मिडिया को पोस देते हुए नजर आते है। फोटोग्राफर्स उन्हें शादी बधाई दे रहे हैं। इस दौरान रणबीर पैपराजी से कार के अंदर बैठ कर हाथ मिलाते हुए दिखाई दिए। तभी आलिया, रणबीर को उनके गाल पर किस कर लेती हैं।
Watch Latest News Video:
https://www.youtube.com/channel/UCXhvhfX8B1_K6bwHnPogepw/