Akanksha Dubey suicide case: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने रविवार को वाराणसी के सारनाथ के एक होटल में सुसाइड कर लिया उनका शव होटल के 105 नंबर कमरे में पंखे से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है सुसाइड की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है आकांक्षा भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के प्रति पुर गांव की रहने वाली थी वह शुक्रवार रात शूटिंग के बाद होटल में गई थी और सुबह उनका शव फंदे से लटकता मिला.
पुलिस की मौजूदगी में मैनेजर ने खुला दरवाजा:
रविवार सुबह में कब मैंने आकांक्षा दुबे को फोन किया फोन ना उठाने पर मेकअप मैन होटल पहुंचा वहां दरवाजा बंद था होटल कर्मियों ने मेकअप मैन से आकांक्षा के सुबह से नाश्ते के लिए आर्डर ना देने की जानकारी दी इसके बाद होटल कर्मियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया अंदर से कोई रिस्पांस नहीं आया तो पुलिस को बुलाया गया
पुलिस की मौजूदगी में मास्टर चाबी से मैनेजर ने दरवाजा खोला इसके बाद उनका शव पंखे से लटका था एसीपी सारनाथ ने अभिनेत्री के मोबाइल समेत अन्य चीजों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है वहीं उनके नंबर नंबर की कॉल डिटेल निकाली जा रही है.
सुसाइड के कुछ घंटे बाद ही रिलीज हुआ है एक्ट्रेस का भोजपुरी सॉन्ग
बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की सोसाइटी कुछ घंटे बाद ही एक्सप्रेस का आखिरी गाना रिलीज हुआ गाने का टाइटल है यारा कभी हारा नहीं गाने की वीडियो को भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और आकांक्षा पर फिल्माया गया है गाने के बोल जावेद अख्तर और इमामुद्दीन के हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है.
सुसाइड के पहले इंस्टाग्राम पर किया था लाइव
जहीर ने सुसाइड के पहले इंस्टाग्राम पर लाइव अभिनेत्री फूट-फूटकर रोते हुए नजर आई थी फिलहाल वीडियो डिलीट हो चुका है इसके अलावा देर रात अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था उसमें उन्होंने भोजपुरी सॉन्ग हिलोर मारे पर शीशे के सामने बेली डांस किया था अभिनेत्री ने कुछ दिन पहले वैलेंटाइन डे पर अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया था उन्होंने अपने कोस्टार समर सिंह के साथ फोटो पोस्ट करते हुए हैप्पी वैलेंटाइन से लिखा था
READ MORE: प्रदेश सरकार ने 75 आईपीएस अफसरों का किया तबादला
Watch Latest News Videos: