Bhopal Railway Station News : भोपाल रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं शुरू

Bhopal Railway Station News : भोपाल रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं शुरू

Bhopal Railway Station News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मेन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं को शुरू किया गया है। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर ड्रॉप एंड गो की सुविधा 10 मिनट के लिए शुरू की गई है। तो वही इंटीग्रेटेड पार्किंग को भी शुरू कर दिया गया है। 

वन वे ट्रेफिक व्यवस्था

भोपाल रेलवे स्टेशन पर बनी नई बिल्डिंग के बाहर यात्रियों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए ट्रेफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। प्लेटफर्म नंबर 1 के बाहर वन वे ट्रैफिक व्यवस्थ को लागू किया गया है। इस व्यवस्था के बाद एक तरफ से वाहन आएंगे तो दूसरी तरफ से वाहन जाएंगे। यह कदम रेल प्रशासन ने वाहनों की भीड़ और ट्रेन आने पर यात्रियों को लेने आने वाले वाहनों के जाम से बचने के लिए उठाया गया है। जिसमें 10 मिनट की ड्रॉप एंड गो सुविधा दी जा रही है। 

पार्किंग शुल्क में नहीं की वृद्धि

भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर बनाई गई नई पार्किंग करीब 200 चार पहिया और 800 से अधिक दोपहिया वाहनों की बनाई गई है। पार्किंग शुल्क में कोई बढोतरी नहीं की गई है। पुरानी दारों पर ही वाहन पार्किंग संचालित की जा रही है। 

6 नंबर पर भी इंटीग्रेटेड पार्किंग

आपको बता दें कि भोपाल स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफार्म के बाद इंटीग्रेटेड पार्किंग पहले से शुरू कर दी गई है। इसके बाद 1 नंबर प्लेटफार्म पर इंटीग्रेटेड पार्किंग को शुरू किया गया है। यह भी बता दें कि भोपाल स्टेशन की नई ​बिल्डिंग में एस्केलेटर सुविधा भी पहले से शुरू की जा चुकी है। 


संबंधित समाचार