फिल्म "सैयारा" से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करें वाले एक्टर अहान पांडे आज पूरी 28 साल एक हो चुके है। इस खास दिन पर फैंस और फैमिली ने उन्हें जमकर बधाई दी। अहान वैसे तो बॉलीवुड में न्यूकमर है। लेकिन उनकी एक्टिंग ने उन्हें भारत के घर घर में पहचान दिला दी है। अहान की पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। जो की अपने आप में ही एक शानदार रिकॉर्ड है।
अहान का पोस्ट
इधर, फैंस द्वारा दी गई गिफ्ट और शुभकामनाएं के लिए अहान ने अपने इंस्टग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। जिसमे उन्होंने इंस्टाग्राम पर गिफ्ट्स से घिरी अपनी एक खास फोटो शेयर की है। इसके साथ अहान ने कैप्शन में लिखा, 'सबकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया और उन सभी लोगों का भी धन्यवाद जिन्होंने इस साल को इतना खास बना दिया। हमेशा ढेर सारा प्यार।'
मॉडलिंग और असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में किया काम
बता दें कि फिल्मों में कदम रखने से पहले अहान ने मॉडलिंग और बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है। वह जल्द ही अली अब्बास जफर की एक्शन-रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में अहान के साथ शरवरी वाघ और बॉबी देओल नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होगी।
एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन हैं अहान
23 दिसंबर 1997 को मुंबई में जन्मे एक्टर अहान पांडे बॉलीवुड स्टार चंकी पांडे के भतीजे और एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन हैं। उनके पिता चिक्की पांडे (आलोक शरद पांडे) एक सफल बिजनेसमैन हैं, जो स्टील के कारोबार से जुड़े हैं। मां डीन पांडे एक प्रसिद्ध फिटनेस एक्सपर्ट, लाइफस्टाइल कोच, लेखिका और पूर्व मॉडल हैं।
फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन में स्नातक की डिग्री की प्राप्त
अहान ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की, जहां इंटरनेशनल बैचलरिएट (IB) पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है। उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स, फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।