होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BHOPAL NEWS: भदभदा, कलियासोत के बाद करवा डैम के खुले गेट, ऑटोमेटिक सिस्टम एक्टिवेट होने पर खुला 1 गेट, अलर्ट जारी

BHOPAL NEWS: भदभदा, कलियासोत के बाद करवा डैम के खुले गेट, ऑटोमेटिक सिस्टम एक्टिवेट होने पर खुला 1 गेट, अलर्ट जारी

भोपाल : मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। जिसको देखते हुए प्रशासन ने जहां एक तरफ अलर्ट जारी किया है। तो वही दूसरी तरफ केरवा डैम लबालब होने के चलते ऑटोमैटिक गेट खुल गए है। बता दें कि डैम में 8 गेट है जो पूरी तरफ आटोमेटिक है। ऐसे में बढ़ते जलस्तर हो नियंत्रण करने के लिए अपने आप ही गेट खुल जाते है। 

केरवा डैम का एक गेट शनिवार सुबह खुल गया

बता दें कि प्रदेश में भदभदा, कोलार और कलियासोत डैम के पहले ही गेट खुल गए हैं। वही केरवा डैम का एक गेट शनिवार सुबह खुल गया। डैम के कैचमेंट एरिया में तेज बारिश नहीं हुई, लेकिन खेतों के जरिए पानी डैम में पहुंच रहा है। भोपाल और सीहोर जिले में कैचमेंट एरिया है। यहां तेज बारिश होने पर पानी केरवा डैम में पहुंचता और फिर फुल भरने पर इसके गेट खुलते हैं। इधर, गेट खुलने से पहले ही प्रशासन ने पानी के पास रह रहे लोगों को सावधानी बरतने की सहल दी है। 


संबंधित समाचार