होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Fawad Khan Birthday: पाकिस्तान एक्टर फवाद खान 44 साल के हुए, बॉलीवुड की इन हसीनों के साथ कर चुके है काम, 50 करोड़ है नेटवर्थ

Fawad Khan Birthday: पाकिस्तान एक्टर फवाद खान 44 साल के हुए, बॉलीवुड की इन हसीनों के साथ कर चुके है काम, 50 करोड़ है नेटवर्थ

Fawad Khan Birthday:  पाकिस्तान के हैंडसम और टॉप एक्टर फवाद खान आज 44 साल के हो गए है। फवाद ने वैसे तो कई पाकिस्तानी सीरीज और फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनके नाम का डंका बॉलीवुड में भी बजता है। फवाद ने फिल्म खूबसूरत से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम कर बॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई। 

गिटार, बास और ड्रम बजा लेते हैं फवाद

फवाद केवल 20 साल की उम्र में गिटार, बास और ड्रम बजा रहे हैं। उन्होंने एंटिटी पैराडाइम बैंड के मुख्य गायक के रूप में अपनी आवाज का इस्तेमाल किया। खान ने लाहौर ग्रामर स्कूल लाहौर से ए-लेवल प्राप्त किया और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ कंप्यूटर एंड इमर्जिंग साइंसेज, लाहौर से कंप्यूटर साइंस में स्नातक की डिग्री पूरी की। उनका पहला अभिनय प्रदर्शन 1999 में ए-लेवल के दौरान स्पार्टाकस नामक थिएटर नाटक में शौकिया अभिनय था।

16 साल की उम्र में  एक्टर को हुआ प्यार 

बता दें कि फवाद वैसे तो शर्मीले किस्म के इंसान है। लेकिन उन्हें महज 16 साल की उम्र में ही प्यार हो गया था। करीब 8 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद एक्टर ने 12 नवंबर 2005 को सदफ से शादी की. आज कपल दो बच्चों, एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स हैं। 

फिल्म 'खूबसूरत' से किया बॉलीवुड में डेब्यू

फवाद खान ने फिल्म 'खूबसूरत' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इसमें उनके अपोजिट अभिनेत्री सोनम कपूर नजर आई थीं। इसके बाद वह ‘कपूर एंड संस’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’जैसी फिल्मों में भी नजर आए। जिसके लिए उन्होंने काफी मोटी रकम ली। फवाद खान की कुल नेटवर्थ 48 करोड़ रुपये के आस पास है। 
 


संबंधित समाचार