होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

भूपेश बघेल पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: शराब के नशे में पोस्ट करने की कबूली बात...

भूपेश बघेल पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: शराब के नशे में पोस्ट करने की कबूली बात...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन और शिकायत के बाद की गई।

कांग्रेस के विरोध के बाद दर्ज हुआ मामला:

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर भूपेश बघेल के खिलाफ गाली-गलौज और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था। इसको लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

भिलाई से हिरासत में लिया गया आरोपी:

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित सेन को भिलाई से हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने शराब के नशे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी।

न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी:

पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।

सोशल मीडिया पर सख्ती का संकेत:

यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर राजनीतिक नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा और आपत्तिजनक टिप्पणियों पर पुलिस की सख्ती का संकेत मानी जा रही है। प्रशासन ने साफ किया है कि कानून व्यवस्था और सार्वजनिक शालीनता से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


संबंधित समाचार