होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Morning Breaking: गृहमंत्री शाह फिर करेंगे छग फिर, CM साय का नारायणपुर दौरा, शहीद दिवस पर मौन धारण करने की अपील, कांग्रेस के दो बड़े प्रदर्शन,राजिम कुंभ कल्प की तैयारियां तेज...

Morning Breaking: गृहमंत्री शाह फिर करेंगे छग फिर, CM साय का नारायणपुर दौरा, शहीद दिवस पर मौन धारण करने की अपील, कांग्रेस के दो बड़े प्रदर्शन,राजिम कुंभ कल्प की तैयारियां तेज...

Morning Breaking: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर, CM साय का आज से दो दिवसीय नारायणपुर दौरा, शहीद दिवस पर लोगों से मौन धारण करने की अपील, छत्तीसगढ़ कांग्रेस करेगी दो बड़े प्रदर्शन. राजिम कुंभ कल्प 2026 की तैयारियां पूरा करने मिले निर्देश.

अमित शाह फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर: 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. इस कड़ी में शाह 7 फरवरी की रात रायपुर पहुंचेंगे,वहीं रायपुर में 8 फरवरी को नक्सलवाद पर समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम और गृहमंत्री मौजूद रहेंगे. और नक्सल मोर्चे पर अब तक की कार्रवाई और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. इस बैठक के बाद अमित शाह बस्तर रवाना होंगे. और यहां पर पंडुम महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
  
दो दिवसीय नारायणपुर दौरा करेंगे CM:
 
CM साय का आज से दो दिवसीय नारायणपुर दौरा करेंगे. इस दौरान CM 361 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे. जिससे नारायणपुर को आज विकास की बड़ी सौगात मिलेगी.  और अबूझमाड़ समेत दूरस्थ इलाकों में विकास पहुंचाना फोकस बना. वहीं पद्मश्री हेमचंद मांझी और पंडीराम मंडावी से CM संवाद करेंगे. साथ ही CM आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को सम्मान देने गढ़बेंगाल घोटूल पहुंचेंगे, यहां पर वह PDS दुकान निरीक्षण और स्कूल में बच्चों से संवाद करेंगे,  फिर CM शांत सरोवर में बोटिंग और कायाकिंग का शुभारंभ करेंगे. जिससे महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को सीधा लाभ मिलेगा.
  
शहीदों को मौन धारण कर देंगे श्रद्धांजलि:  

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को आज शहीद दिवस पर याद किया जाएगा. इस बीच  लोगों से मौन धारण करने की अपील की गई है. आज दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. आज सुबह 11 बजे से देशभर में दो मिनट का मौन रखा जाएगा. ये निर्देश  भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश के बाद जारी किया गया है. सुबह 10: 59 से 11:00 बजे तक सायरन बजाए जाएंगे. दो मिनट के मौन के बाद 11:02 से 11:03 बजे तक फिर सायरन बजेगा, लोगों से अपील की गई है कि सायरन सुनते ही जहां हैं वहीं खड़े होकर मौन धारण करें.

 छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दो बड़े प्रदर्शन:

आज धान खरीदी को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस दो बड़े प्रदर्शन करेगी, इस बीच कांग्रेस धान खरीदी में समय बढ़ाने की मांग करेगी, ये प्रदर्शन कल से 7 फरवरी तक मनरेगा को लेकर की जाएगी. इसके साथ ही कांग्रेस दोनों प्रदर्शन समन्वय समिति ने भी रणनीति तय कर ली है. बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दोनों आंदोलनों में शामिल होंगे.


संबंधित समाचार