Indore Heart Attack : इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां 27 वर्षीय विनीत की अचानक मौत का लाइव CCTV फुटेज सामने आया है। विनीत अपनी टू-व्हीलर का पंचर ठीक करवाने के लिए उसे करीब 300 मीटर दूर स्थित दुकान तक धक्का मारकर ले जा रहा था। रास्ते में अचानक वह सड़क पर गिर पड़ा और फिर दोबारा उठ नहीं सका।
कैमरे रिकॉर्ड घटना, युवक की मौत
स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने विनीत को मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। यह पूरी घटना नजदीकी CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें विनीत पहले अपनी बाइक धक्का मारते हुए चलता नजर आता है और कुछ ही सेकंड बाद अचानक जमीन पर गिर जाता है।
लोगों की बढ़ी चिंताएं
पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। परिवार और क्षेत्र में घटना से गम का माहौल है। वही अचानक हार्ट अटैक से हुई युवकी की मौत की खबर ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है। बता दें की इससे पहले बस चलाते समय ड्राइव की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।