बैतूल : मध्य प्रदेश के बैतूल में एक ऐसी बच्ची ने जन्म लिया है। जिसके हाथ पैर में 20 की जगह 24 उंगलियां है। अनोखी बच्ची के जन्म को लेकर परिवार में जहां खुशियों का माहौल है। तो वही दूसरी तरफ डॉक्टर प्रकृति के इस अजुबे को देखकर हैरान है।
हाथ - पैर में 6 -6 उंगलिया
बता दें कि बच्ची के न सिर्फ हाथ बल्कि पैर में भी 6 -6 उंगलिया है। जो की बहुत दुर्लभ है। डॉक्टरों के मुताबिक, ये उनके अब तक के करियर का सबसे दुर्लभ केस है। मेडिकल साइंस में भी इस तरह के मामले दुर्लभ माने गए हैं।
नवजात बिल्कुल सेहतमंद
डॉक्टर यह भी मानते हैं कि जिन बच्चों के अतिरिक्त अंगुली होती है। उन्हें अन्य बच्चों की तुलना में सेहत की समस्याएं भी कम होती है या न के बराबर होती है। इसे मेडिकल की भाषा में पॉलीडेक्टली 24 कहा जाता है। बच्ची के परिजनों ने फ़िलहाल उसकी पहचान गुप्त रखी है। लेकिन बच्ची के हाथ पैर की तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।