शहडोल : मध्य प्रदेश के शहडोल से आत्महत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां नाइट ड्यूटी में तैनात एक आरक्षक ने खुद पर गोली चलाकर अपनी जान ले ली। घटना रात करीब 1:25 बजे की है। बताया जा रहा है कि आरक्षक ड्यूटी के दौरान फ़ोन पर किसी से बात कर रह था। इस दौरान उसने खुद पर गोली चला ली। घटना से विभाग में जहां हड़कप मच गया है। तो वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने टूटा हुआ मोबाइल और सर्विस राइफल जब्त
मामला शहडोल पुलिस लाइन स्थित रक्षित केंद्र का है। जहां 29 साल के शिशिर सिंह राजपूत ने गोलीमार खुदखुशी कर ली। इधर, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास सो रहे अन्य पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने टूटा हुआ मोबाइल और सर्विस राइफल को जब्त कर मामले में आगे की जांच शुरू की।
आरक्षक को मिली थी पिता की अनुकंपा नियुक्ति
बताया जा रहा है कि मृतक आरक्षक को पिता की अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। परिवार में उसकी मां और तीन बहनें हैं। परिजनों को सूचना दे दी है। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। जांच जारी है।