महू : मध्यप्रदेश के दमोह में उस वक़्त हड़कप मच गया जब एक कुएं में 3 माह के मासूम और उसकी मां की लाश तैरती हुई मिली। दोनों के शवों को जब नगर निगम के कर्मचारी ने देखा तो तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में आगे की जांच शुरू की।
घटना दमोह जिले के तेंदूखेड़ा की
घटना दमोह जिले के तेंदूखेड़ा की है। जहां वार्ड नंबर एक के सरकारी कुएं में पुलिस को 1 महिला जयंती केवट 35 वर्ष और दीपांश केवट 3 माह की लाश मिली। घटना हत्या है या फिर आत्महत्या इसका पता लगाने की कोशिश पुलिस कर रही है।
परिजनों के अनुसार भूत प्रेत बाधा से परेशान थी महिला
वही घटना को लेकर मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि महिला जयंती केवट भूत प्रेत बाधा से परेशान थी। इस वजह से शायद उसने यह कदम उठाया। हालांकि पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।